promostion-head-master-pauri

पौड़ी : शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है। गढ़वाल मंडल में कुल 96 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति दी गई है। गुरूवार को अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा (एडी बेसिक) गढ़वाल एसपी खाली ने पदोन्नति सूची जारी कर दी गई है। पदोन्नत हुए कार्मिकों को दो सप्ताह के भीतर नए कार्यस्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

पदोन्नति की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर एसोसिएशन ने भी पदोन्नतियों पर खुशी जाहिर की है। एसोसिएशन के मंडलीय सचिव सीता राम पोखरियाल ने पदोन्नति सूची पर खुशी जाहिर की है।