Excellence honors ceremony

सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के अंर्तगत सरस्वती विद्या मन्दिर सतपुली में शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं व 10वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए उत्कृष्टता सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत सतपुली अध्यक्षा अंजना वर्मा, विशिष्ठ अतिथि थानाध्यक्ष सतपुली त्रिभुवन रौतेला, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक मुरारी वर्मा द्वारा 12वीं कक्षा में 91.60 अंक प्राप्त कर प्रदेश मेरिट में बीसवाँ स्थान प्राप्त करने वाले प्रांशुल जखमोला व हाईस्कूल में 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली रूपाली चौधरी को उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही दोनों मेधावी छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह रावत, आचार्य सन्दीप कुकरेती, मनोहर बुडाकोटी व राजेश भारद्वाज ने भी स्वयं पारितोषिक देकर छात्रों का प्रोत्साहन किया।Excellence honors ceremony

कार्यक्रम प्रधानाचार्य इण्टर कॉलेज सतपुली राम अवध भास्कर ने की व संचालन आचार्य अमोद सिंह ने किया। उत्कृष्टता सम्मान समारोह कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, मेधावी छात्रों के अविभावक विवेकानन्द जखमोला, बालेश्वर चौधरी, सविता देवी, बीजेपी नेता वेद प्रकाश वर्मा, डॉ प्रताप सिंह, आचार्य गौतम सिंह, मनीष भण्डारी, नगर प्रचारक आशुतोष, कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’