free health camp held in Ghandiyal

पौड़ी गढ़वाल : विकासखंड कल्जीखाल के घण्डियाल बाजार में आज शुक्रवार को चौखम्बा मेडिकॉज़ व स्टार क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसडी जोशी द्वारा करीब 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। घण्डियाल के सहकारी साधन समिति के कार्यालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परामर्श शिविर में जाने माने विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. शंकर जोशी (वरिष्ठ फिजिशियन) द्वारा अपनी महत्वपूर्ण सेवायें दी गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने दूरस्थ इलाकों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। तकरीबन 150 मरीजों का ईसीजी, दवाईयां, खून की जांच और स्वास्थ परीक्षण निशुल्क किया गया।health-camp-ghandiyal

निशुल्क आयोजन में विचार एक नई सोच न्यूज़ पोर्टल के संपादक राकेश बिजल्वाण, अजय रावत (वरिष्ठ पत्रकार), सामाजिक कार्यकर्ता व देवभूमिसंवाद.कॉम के संवाददाता जगमोहन डांगी, कपिल थापा ईसीजी एक्सपर्ट, दीपक जुगरान, नरेश भारद्वाज (पैथालॉजी), कुमारी कंचन, सुशील का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। साथ ही साथ हमारे बीच में मनजीत रावत युवा छात्र नेता एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। स्टार क्लब श्रीनगर द्वारा इस मेडिकल शिविर में जूस, सेनिटाइजर, मास्क और पीने का मरीज और गांव के लोगों को वितरित किया गया। स्टार क्लब में आज वेद वरद शर्मा, प्रेम बल्लभ नैथानी, नवल किशोर जोशी और अजय जोशी उपस्थित थे। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में पलायन एक चिंतन टीम के अलावा उपप्रधान एवं पूर्व सैनिक सजंय रावत घण्डियाल, ग्राम प्रधान थनुल सेवानिर्वित कैप्टन एनएस नेगी का भी विशेष योगदान रहा।