Khairaling (Mundaneswar) Mahadev Temple

कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत मुंडनेश्वर स्थित प्रसिद्ध खैरालिंग महादेव मंदिर में चोरी होने की घटना सामने आई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी ने बताया कि खैरालिंग महादेव मंदिर, मुंडनेश्वर में बीती 8 सितंबर की रात चोरों ने मंदिर के अन्दर रखे दान पेटी का ताला तोड़कर  उसमें जमा सारे पैसे चोरी कर लिए। यही नहीं चोर मंदिर के गेट पर लगी बड़ी घंटी सहित कई छोटी घंटियों को भी निकालकर ले गए। मंदिर में चोरी की सूचना मिलने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी द्वारा क्षेत्र के पटवारी को चोरी की लिखित शिकायत दी गई तथा जल्द से जल्द चोरों का पता लगाने के साथ-साथ इन्हें कठोर दंड देने की भी मांग की गई है। यह भी जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में मंदिरों में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इसके करीब दो महीने पहले भी फल्दा व दिवाई गांव के मंदिरों में भी इसी तरीके की चोरी की खबर सामने आई थी। मंदिर में चोरी की घटनाओं को देखकर क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह एक चोरों का गिरोह हो सकता है है, जिनका मकसद केवल मंदिरों की चोरी करना है, यह गिरोह एक 2 महीने के अंतराल में अलग-अलग जगहों के मंदिरों की चोरी को अंजाम दे रहे हैं।