jagmohan-dangi

कल्जीखाल : पौडी विधायक मुकेश कोली ने शनिवार को अपनी विधान सभा क्षेत्र के कल्जीखाल ब्लॉक सभागार में सेवा सप्ताह के तहत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा के साथ-साथ ग्राम पंचायत प्रधानों की कोविड-19 से सम्बंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया।

समीक्षा बैठक में विधायक मुकेश कोली ने ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करने को कहा। इस दौरान अधिकतर ग्राम प्रधानों ने सड़क, पेयजल की समस्याएं रखी। इसके साथ ही प्रधानों ने अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में आ रही समस्याओं से विधायक को अगवत कराया। विधायक ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन (रि.) एनएस नेगी ने खेती को मनरेगा से जोड़ने एवं वार्षिक श्रमिक दिवस 150 दिन और कुशल श्रमिक का मजदूरी समय पर न मिलने की शिकयत की। जिसका सभी प्रधानों ने समर्थन किया। इससे पहले सेवा सप्ताह कार्यक्रम में विधायक ने कल्जीखाल ब्लॉक के घण्डियाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल वितरित किये।jagmohan-dangi

इसके अलावा विधयाक ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल, हर घर को जल योजना 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक निधि की भी समीक्षा की गई जिसमें खण्ड विकास अधिकारी महावीर सिंह ने कहा गत 2019-20 की विधयाक निधि के कार्य पूर्ण हो गए हैं। इस अवसर पर प्रवासियों के रोजगार सम्बंधित आवेदन ब्लॉक के माध्यम से भरे थे। जिसमें अभी तक मनरेगा के अलावा किसी भी प्रवासी को स्वरोजगार नही मिला है। इस अवसर पर जगत किशोर बड़थ्वाल, जेष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, सांसद प्रतिनिधि सजंय पटवाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा अशोक डुकलानं, प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद रावत, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, खण्डशिक्षा अधिकारी इदरीस अहमद, खण्ड विकास अधिकारी महावीर सिंह, डीपीओ मनरेगा सचिन भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डीपीओ मनरेगा सचिन भट्ट ने किया।

इस अवसर पर विधायक मुकेश कोली ने कोरोना संकट काल में क्षेत्र में कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाने के लिए सामाजिक कार्यकार्ता एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।