little relief for Corona in Uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में आज का दिन थोड़ा राहत देने वाला रहा। राज्य में पिछले 34 दिन बाद एक दिन में 500 से कम कोरोना मरीज मिले। सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केवल 457 नए मामले सामने आये। जबकि ठीक होने वालों की संख्या 1184 दर्ज की गई। हालाँकि आज 6 मरीजों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 457 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,502 हो गई है। जिनमें से 36,646 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 10,066 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 580 की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 210 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 77.15 % हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 129  मामले हरिद्वार जिले से सामने आये हैं। इसके अलावा देहरादून जनपद में 113 नए मामले सामने आये हैं। जबकि उधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 76 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 16 नैनीताल से,  15 पौड़ी से, 19 अल्मोड़ा से, 02 बागेश्वर से, 27 टिहरी गढ़वाल से, 25 उत्तरकाशी से, 02 पिथौरागढ़ से, 05 रुद्रप्रयाग से, 21 चम्पावत तथा 07 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून12693
हरिद्वार9175
उधमसिंह नगर8317
नैनीताल5749
टिहरी2203
पौड़ी1914
अल्मोड़ा1495
पिथौरागढ़1035
चमोली968
उत्तरकाशी1910
बागेश्वर600
चंपावत771
रुद्रप्रयाग672
कुल47,502