Galaxy Vega Society

ग्रेटर नोएडा : “सरकार जनता के द्वार” के तहत रविवार को क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर द्वारा गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी निवासी हेमचंद तिवारी द्वारा सोसाइटी के बाहर खुले नाले के संबंध में, सर्विस लेन में लाइट के संबंध, ग्रीन बेल्ट एरिया में ओपन जिम एवं जॉगिंग ट्रैक के साथ-साथ सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के संबंध में सोसाइटी के निवासियों की समस्यायें विधायक तेजपाल नागर के सामने रखी गई. जिस पर विधायक ने सोसाइटी निवासियों को आश्वस्त करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर बात कर उनके त्वरित निवारण के लिए निर्देशित किया।

जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन हेमचंद तिवारी, परमानंद कौशिक, नवनीत कुमार, सौरभ गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, भुवनेश‌ जुयाल, दीपक भारद्वाज, जयपाल गोसाई, राजेश पसबोला,  रंजीत डंगवाल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, शितेश पाठक, अशोक चोकर एवं अन्य सोसायटी के निवासियों द्वारा किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के वरिष्ठ निवासियों द्वारा विधायक को भेंट स्वरूप गीता सार दी गई. वहीँ विधायक तेजपाल नगर द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण किया गया।

विधायक द्वारा मल्टीपाइंट कनेक्शन के लिए सोसाइटी के निवासियों को उनके द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया और आग्रह किया कि जो बिल्डर द्वारा बिजली की वितरण की जो समस्या हो रही थी वह मल्टीपाइंट कनेक्शन लगने के बाद दूर होगी। टीम यूथ ऑफ गैलेक्सी वेगा सोसाइटी ने कोरोना काल के समय में पहले भी लगभग 1500 मास्क वितरण किए थे एवं आज एक हजार मास्क विधायक द्वारा भी वितरित किये गए।