corona-covid-19-update

Coronavirus in Uttarakhand : उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी देखने को मिल रही है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 296 नए मरीज मिले। करीब डेढ़ महीने के बाद आज एक दिन में 300 से कम संक्रमित मामले मिले हैं। इससे पहले 19 अगस्त को राज्य में 264 संक्रमित मरीज मिले थे। परन्तु इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़े हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कुल 296 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 55,347 हो गई है। जिनमें से 47,306 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 6,976 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 762 लोगों  की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 303 पॉजिटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 85.47% है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 108  मामले देहरादून से सामने आये हैं। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में 26 मामले सामने आये हैं। जबकि उधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 31 नैनीताल से,  12 पौड़ी गढ़वाल से, 04 बागेश्वर से, 01 टिहरी गढ़वाल से, 23 उत्तरकाशी से, 10 पिथौरागढ़ से, 06 रुद्रप्रयाग से, 31 चम्पावत, 19 अल्मोड़ा में तथा 09 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून15265
हरिद्वार10303
उधमसिंह नगर9017
नैनीताल6517
टिहरी2753
पौड़ी2289
अल्मोड़ा1589
पिथौरागढ़1248
चमोली1340
उत्तरकाशी2385
बागेश्वर769
चंपावत980
रुद्रप्रयाग892
कुल55,347