car-accident-near-dugadda

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के पौड़ी जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना के मुताबिक गुरुवार को फरीदाबाद से 5 लोग इनोवा कार में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए पौड़ी जिले के रथुवाढाब गांव में जा रहे थे। इसीबीच दुगड्डा क्षेत्र में उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे वाहन में फंसे लोगों को निकाला। इस हादसे में तेजवीर पुत्र सुरेंद्र गुसाईं और राजेंद्र सिंह रावत पुत्र मनवर सिंह रावत निवासी फरीदाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि धनवीर पुत्र प्रेम सिंह गुसाईं, मनोज पुत्र सुभाष व सुनील पुत्र संतराम निवासी फरीदाबाद घायल हैं। घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि हादसा गुरुवार देर रात रथुवाढाब और ढौंटियाल के बीच हुआ। घायलों के अनुसार ढौंटियाल के पास मोड़ पर गाड़ी का स्टेयरिंग पूरी तरह से मुड़ नहीं पाने के कारण गाड़ी नीचे खाई में जा गिरी।