corona case in uttarakhand

Coronavirus in Uttarakhand : उत्तराखंड में हालाँकि बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई है. परन्तु बावजूद इसके राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 359 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सबसे ज्यादा 90 मामले देहरादून जिले से हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को कुल 359 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 05 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 60,155 हो गई है। जिनमें से 54,169 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 4,542 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 964 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 460 पॉजिटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 90.05% है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 90  मामले देहरादून से सामने आये हैं। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में 63 मामले सामने आये हैं। जबकि उधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 18 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 48 नैनीताल से,  24 पौड़ी गढ़वाल से, 12 बागेश्वर से, 07 टिहरी गढ़वाल से, 20 उत्तरकाशी से, 13 पिथौरागढ़ से, 13 रुद्रप्रयाग से, 02 चम्पावत, 18 अल्मोड़ा में तथा 31 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून16675
हरिद्वार10792
उधमसिंह नगर9364
नैनीताल7076
टिहरी2929
पौड़ी2745
अल्मोड़ा1803
पिथौरागढ़1407
चमोली1668
उत्तरकाशी2627
बागेश्वर878
चंपावत1100
रुद्रप्रयाग1091
कुल60,155