सतपुली : पौड़ी गढ़वाल के बिलखेत में आयोजित प्रथम नयारघाटी साहसिक खेल महोत्सव में आज से साहसिक खेलों से जुड़ी प्रतियोगिताएं शुरू हों गई हैं। गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रथम नयारघाटी साहसिक खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस साहसिक खेल महोत्सव में 13 राज्यों के 70 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।
आज एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिबल प्रतियोगिता में पैराग्लाइडिंग की प्रतियोगितात्मक उड़ानो में 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अभी तक कुल 150 उड़ाने भरी गयी जबकि 10 रेंडम उड़ाने भी भरी गयी जिनमें पायलट के साथ एक-एक अन्य व्यक्ति भी उड़ान में शामिल होता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यहाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती हैं। यह घाटी इस साहसिक खेल के लिए नयी खोज के रूप में देखी जा रही है। पैराग्लाइडर विशेषज्ञों का कहना है कि नयारघाटी पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन साइट है। देशभर से आये पैराग्लाइडर पायलट यहाँ पहुँच कर बहुत रोमांचित है और अपनी प्रतियोगता में प्रतिभाग कर रहे है। इस अवसर पर विनय कुमार, पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञय मनीष जोशी, मयंक घिल्डियाल, ग्रुप केप्टिन आलोक चटर्जी आदि मौजूद रहे।
पैराग्लाइडिंग के अलावा आज माउंटेन बाइकिंग रेस स्पर्धा भी आयोजित की गई। जिसमे बाइकर्स द्वारा बिलखेत से शुरू होकर बूंगा बैंड, अदवाणी होते हुए रांसी स्टेडियम पौड़ी, झंडीधार ट्रेक से गरूड़ाकैंप परसुंडाखाल तक 60 किमी की दूरी तय की गई। इसके अलावा ट्रेल रनिंग स्पर्धा में प्रतिभागी बौंसाल, चमधार, सीरों, साकनीखेत, बूंगा बैंड होते हुए 30 किमी का सफर तय कर बिलखेत पहुंचे।
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की यह बेहतरीन पहल है। इस आयोजन से क्षेत्र के पर्यटन विकास को विशिष्ट पहचान मिलेगी।
जगमोहन डांगी