मुंबई : मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती से लेकर अब तक कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। बॉलिवुड में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। अब तक कई सिलेब्स NCB के शिकंजे में आ चुके हैं। NCB ने शनिवार सुबह भारती और उनके पति हर्ष के घर और दफ्तर पर ड्रग्स मामले में छापेमारी की थी, जिसके बाद दोनों को NCB दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था। NCB ने भारती सिंह के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि वह गांजे का सेवन करती थीं इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीँ हर्ष से पूछताछ जारी है।
NCB raided production office & house of comedian Bharti Singh & from both the places 86.5 gms of Ganja was recovered. Both Bharti & her husband Harsh Limbachiya accepted consumption of Ganja. Bharti Singh arrested & examination of Harsh Limbachiya is underway: NCB
— ANI (@ANI) November 21, 2020