श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर से करीब 8 किलोमीटर दूर फरासू हनुमान मंदिर के पास आज दोपहर में एक शख्स ने अचानक जीप से उतरकर अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ और श्रीनगर कोतवाली के गोताखोरों ने झील में उक्त व्यक्ति की तलाश की, लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर टैक्सी वाहन से जा रहा था। इस दौरान फरासु के पास भूस्खलन के चलते कार्य चल रहा था। जिसके चलते जाम लगा हुआ था। टैक्सी रूकने पर युवक बाहर निकल कर एक ओर खड़ा हो गया और अचानक अलकनंदा नदी पर बनी झील में छलांग लगा दी। बताया जा रहा कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था।
नदी में छंलाग लगाने वाले युवक का नाम महेन्द्र बुटोला पुत्र सते सिंह बुटोला ग्राम बस्ता तिमली अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति द्वारा पीठ में बैग लगाए हुए था।
नदी में छलांग मारने पर उसका बैग नदी में काफी देर तक तैरता रहा, किंतु थोड़ी देर बाद व्यक्ति बैग के साथ नदी की झील में डूब गया। जल पुलिस ने राफ्ट के माध्यम से व्यक्ति का झील में काफी खोजबीन की, किंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। टैक्सी चालक और जीप में बैठे अन्य व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि ऋषिकेश में इस व्यक्ति को उसके भाई ने टैक्सी में बैठाकर कहा था कि इसे अगस्त्यमुनि में उनके गांव के संजू ड्राइवर से मिलवा दे। वह इसे गांव ले जाएगा।