Food Poisoning in Uttarkashi

Food Poisoning in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत नौगांव ब्लॉक के क्वाल गांव में फूड प्वाइजनिंग से 45 से अधिक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। बीमारों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट और नौगांव ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात क्वाल गांव में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में भोजन करने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई। बुधवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। स्थिति गंभीर होने पर पीड़ितों को सीएचसी नौगांव एवं बड़कोट पहुंचाया गया। गांव के 40-50 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को सूचित किए जाने के बाद भी दो घंटे तक कोई भी मेडिकल सहायता नहीं मिल पाई।

स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मेडिकल टीमें भेज दी हैं। एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि 12 से अधिक ग्रामीणों को स्वास्थ्य टीम घर पर ही उपचार दे रही है। 38 ग्रामीणों का उपचार सीएचसी बड़कोट और नौगांव में चल रहा है। मेडिकल जांच के बाद ही उल्टी दस्त के कारणों का पता चल पाएगा।