Junior Association opposes collection of funds from teachers for verification of teachers' certificates

पौड़ी : शिक्षकों के शैक्षिक व प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों के सत्यापन हेतु विभाग द्वारा शिक्षकों से धनराशि वसूलने का प्रांतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध किया है। वर्तमान में शिक्षकों की शैक्षिक/प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों की जांच का कार्य गतिमान है। इस जांच में होने वाले व्यय को शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों से वसूलने के आदेश पर का प्रांतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने रोष व्यक्त किया है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा एवं महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने कहा कि गैरसैण में आयोजित प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शिक्षकों के शैक्षिक/प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की जांच की संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग/नियोक्ता की होती है, संघ को जांच पर कोई आपत्ति नहीं है। किंतु जिस कार्य की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है उसके लिए शिक्षकों से पैसे लिये जाने की बात करना कितना जायज है। जांच के नाम पर शिक्षकों से धनराशि वसूली का संघ तीव्र विरोध करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशालय द्वारा उक्त धनराशि हेतु शिक्षकों को अभिप्रेरित करने को कहा गया था, किंतु जनपद के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को सीधे धनराशि जमा करने के आदेश दिया जाना औचित्यहीन एवं गैरविधिक है। प्रदेश कार्यकारिणी ने समस्त जिला अध्यक्ष/ मंत्री को आदेशित किया है कि वे इस संबंध में अपनी-अपनी समस्त विकासखंड इकाइयों को विधिवत पत्र जारी करें, कि शिक्षक/ संघ सदस्य उक्त धनराशि को जमा अथवा भुगतान न करें।