Garhwal Rifles recruitment rally in Kotdwar

Army recruitment rally kotdwar : कोटद्वार में 20 दिसंबर से 02 जनवरी तक होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन ने जिलेवार कार्यक्रम घोषित कर दिया है। भर्ती रैली में शामिल होने वाले सभी अभ्यार्थीयों को उनका प्रवेश पत्र ई-मेल के जरिये भेजा गया है। भर्ती रैली में कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट न लाने वाले युवा को रैली में प्रतिभाग नहीं करने दिया जाएगा।

लैंसडौन स्थित सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह आर्मी कैंप में 20 दिसंबर से होने वाली भर्ती रैली में अभ्यार्थी निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार भाग लेंगे।

20 दिसंबर : उत्तरकाशी जिले की पुरोला, मोरी, राजगड़ी, डूंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी और बड़कोट तहसील के युवा हिस्सा लेंगे।
21 दिसंबर : उत्तरकाशी के बड़कोट और रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ, जखोली और बसुकेदार तहसील की भर्ती होगी।
22 दिसंबर : रुद्रप्रयाग जिले के रुद्रप्रयाग तहसील एवं टिहरी गढ़वाल की प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जाखणीधार, और नरेंद्रनगर तहसील की भर्ती होगी।
24 दिसंबर : टिहरी गढ़वाल के कंडीसौण, गाजा और कीर्तिनगर और चमोली से थराली, गैरसैंण, आदिबद्री तहसील के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
25 दिसंबर : चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवाल, नारायणबगढ़, नगासू, नंद्रप्रयाग और घाट के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
26 दिसंबर : चमोली की पोखरी तहसील के साथ पौड़ी जिले की जाखणीखाल, बीरोंखाल और पौड़ी तहसील के युवा रैली में शामिल होंगे।
27 दिसंबर : लैंसडौन, सतपुली और श्रीनगर के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
28 दिसंबर : थैलीसैंण, धूमाकोट व चौबट्टाखाल के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
29 दिसंबर : कोटद्वार, यमकेश्वर, और चाकीसैंण तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।
30 दिसंबर : को रुड़की, हरिद्वार और भगवानपुर के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
31 दिसंबर : को लक्सर व देहरादून जिले की देहरादून तहसील के युवाओं के लिए भर्ती होगी।
01 जनवरी 2021 : चकराता, विकासनगर, त्यूणी के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
01 जनवरी 2021 : ऋषिकेश, डोईवाला और कालसी के युवा रैली में भाग लेंगे।