jobs in ukmrc

UKMRC : उत्तराखंड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (UKMRC) ने 15 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड मेट्रो ने हरिद्वार में रोपवे व पीआरटी की तैयारियां तेज कर दी हैं। हरकी पौड़ी से चंडी देवी के बीच रोपवे को एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमेटी (EFC) से हरी झंडी मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। दूसरी ओर, हरिद्वार में पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (PRT) को चलाने को लेकर भी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने तैयारी तेज कर दी है। इसका शुरुआती काम किया जा चुका है। इन सभी कामों के लिए स्टाफ की जरूरत भी बढ़ने लगी है, जिसके चलते 15 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। ज्यादा जानकारी के लिए UKMRC की अधिकारिक वेबसाइट https://www.ukmrc.org/ पर विजिट करें।

इन पदों पर भर्ती का मौका

डीजीएम सिविल, डीजीएम इलेक्ट्रिकल, मैनेजर आर्किटेक्ट, पीआरओ, असिस्टेंट मैनेजर एडमिन, असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस, असिस्टेंट मैनेजर सिविल, ऑफिस सुप्रीटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर सिविल, जूनियर इंजीनियर एसएंडटी, लीगल असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन और सर्वेयर।

ऐसे करें आवेदन

UKMRC की वेबसाइट https://www.ukmrc.org/ पर जाकर कॅरियर के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। वेबसाइट पर ही आवेदन पत्र भी उपलब्ध है। इसका प्रिंट निकाल लें। इसे भरकर 14 जनवरी तक UKMRC को भेज दें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

https://www.ukmrc.org/pdfs/Form%20for%20website.pdfhttps://www.ukmrc.org/pdfs/Mar18/Accountant.pdf