श्रीनगर गढ़वाल : लोक साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ. गोविन्द चातक जी की जयन्ती पर आज “आखर” समिति द्वारा श्रीनगर गढ़वाल स्थित डालमिया धर्मशाला मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आखर समिति के सदस्यों के साथ शिक्षा एवं साहित्य से जुड़े लोगों ने द्वारा स्वर्गीय डॉ. गोविन्द चातक जी को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. चातक जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुई।
बैठक मे वक्ताओं ने लोक साहित्य और गढ़वाली साहित्य मे “डॉ. चातक” के महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की। इस मौके पर “आखर” समिति के अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि कोरोना (कोविड-19) के कारण आज 19 दिसंबर 2020 को डॉ. गोविन्द चातक जी की जयन्ती पर “आखर” समिति द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप ही यह सूक्ष्म कार्यक्रम हो रहा है। “डॉ. गोविन्द चातक स्मृति व्याख्यान माला” एवं सम्मान समारोह” आयोजित करना संभव नहीं हो पाया।
वहीँ मुकेश काला कहा कि कोविड-19 की थोड़ा स्थिति सामान्य होने पर “आखर” द्वारा आयोजित समारोह/कार्यक्रम मे “डॉ.गोविन्द चातक स्मृति आखर साहित्य सम्मान-वर्ष, 2020” ललित केशवान जी को प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने आखर समिति की ओर से इस वर्ष सम्मानित होने वाले वरिष्ठ साहित्यकार ललित केशवान को हार्दिक बधाई दी।
डॉ. गोविन्द चातक की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने वालों मे “आखर” के सदस्य मुकेश काला, सौरभ बिष्ट, संदीप रावत, मयंक पंवार, श्रीमती अंजना घिल्डीयाल, श्रीमती अनीता काला, श्रीमती बविता थपलियाल मैठाणी एवं श्रीमती रेखा चमोली शामिल थे। इस अवसर पर श्रीमती बविता थपलियाल मैठाणी ने लोकगीत सुनाया।