chandi-prasad

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल विद्यालय प्रबंधन समिति के वार्षिक चुनाव में श्रीमती कोमल तोमर को अध्यक्ष और डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को प्रभारी सचिव निर्विरोध चुना गया.

प्रधानाचार्य आरएस विश्वकर्मा की देखरेख में विद्यालय सभागार में संपन्न हुए चुनाव में वर्ष 2010 से प्रबंधन समिति की लगातार सक्रिय सदस्य रही श्रीमती कोमल तोमर को अध्यक्ष जबकि लगातार आठवीं बार संस्कृत प्रवक्ता डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को प्रभारी सचिव चुना गया. कार्यकारिणी सदस्यों में शकुंतला छाबड़ा, हितेन, मीना, तोपाल, सावित्री देवी, माधुरी, मंजू, राधिका को चुना गया. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सचिव डॉ घिल्डियाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विश्वकर्मा ने नवीन कार्यकारिणी से विद्यालय विकास योजना को तत्काल तयार करने में पूर्ण रुप से सहयोग करने की अपील की. करतल ध्वनि से विद्यालय एवं छात्र हित में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी.

इस मौके पर डॉ संजय ध्यानी, एलएम जोशी, दिवाकर नैथानी, सुशील सैनी, हरेंद्र राणा, सीडी डंगवाल, सरोज लोचन, रश्मि सजवान सहित शिक्षक कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे.