सतपुली : सतपुली के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति ठाकुर सुंदर सिंह चौहान हमेशा ही गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते है। उनके दरवाजे हमेशा गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए खुले रहते हैं। इसीलिए उन्हें गरीबो का मसीहा भी कहा जाता है। वह अपनी कमाई का कुछ अंश हमेशा जनहित एवं सामाजिक कार्यो के लिए खर्च करते हैं। वे अक्सर धार्मिक एवं सामाजिक पर्व पर भण्डारा आदि आयोजन तो करते ही है, इसके अलावा पिछले डेढ़ दशक से सर्दियों में सतपुली एवं आस पास के गांवो के गरीब लोगों की सूची बनाकर उन्हें अपने क्रेशर में आमंत्रित कर गर्म कपड़े एवं कम्बल वितरण के साथ भोजन भी करवाते हैं।
इसीक्रम में आज उद्योगपति एवं समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान द्वारा कंपकंपाती सर्दी के इस मौसम में सैकड़ों जरुरतमंद मजदूरों को क्रिसमस की सौगात भेंट की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस दिवस के अवसर पर समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान द्वारा सतपुली के मलेठी स्थित चौहान स्टोन क्रेशर में 200 जरुरतमंद लोगों को कंबल तथा 55 लोगों को जैकेट वितरित किये गए। इस मौके पर उन्होंने सभी को भोजन करा कर विदा किया। इस अवसर पर राजकमल नेगी, रणधीर सिंह नेगी, प्रताप सिंह नेगी, तिलोक चौहान, दीवान सिंह रावत, मोहित सिंह, अजय पवार, समाजसेवी जसबीर रावत, विक्रम पटवाल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इसके अलावा ठाकुर सुंदर सिंह चौहान द्वारा क्षेत्र के वृद्धजनो के लिए एक वृद्धाश्रम तैयार जा रहा है। जिसका संचालन फरवरी बसंत पंचमी पर होगा।
जगमोहन डांगी



