कल्जीखाल: ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल के बीडीसी सभागार में सोमवार को पहली बार आत्मा योजना के अंतर्गत रबी कृषक गोष्ठी 2020 आयोजित की गई। किसान गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने कृषकों को किसान बिल के बारे जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सरकार किसानों की दुगनी आय करने के लिए ही यह बिल लायी है। उन्होंने बताया भारत कृषि प्रदान देश है। जब-जब देश पर विपदा आती है किसान ही सबसे आगे खड़ा रहता है। वहीँ गोष्ठी में बतौर विशिष्ट अथिति पहुंचे द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख महेंन्द्र सिंह राणा ने कहा कि उन्होंने महिलाओं को सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कल्जीखाल विकास खण्ड आजिविका मिशन के रूप में पाईलेट प्रॉजेक्ट शुरु करवाया था। जिसका प्रतिफल आज देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक डॉक्टर विद्यादत्त शर्मा मोती बाग सहित 15 कृषकों को अलग-अलग कृषि, पशुपालन, बागवानी, मत्यस पालन, सब्जी उत्पादन आदि के लिए पदक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा क्षेत्र के 12 कृषकों को सब्जी प्रदर्शन, मुर्गी प्रदर्शन आदि के लिए चार-चार हजार के चेक वितरित किए गए। आत्मा योजना के द्वारा चयनित चार स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड के तहत 10-10 हजार रुपये का चेक महिला समूहों को मुख्य अतिथि के हाथों वितरित किये गए।
वहीँ प्रगतिशील कृषक डॉक्टर विद्यादत्त शर्मा ने लगातार पलायन और घटती खेती पर अपनी कविताओं के माध्यम खूब तंज कसे। उन्होंने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव, जीवन का संघर्ष, किसान के रूप में किया गया परिश्रम आदि का अनुभव कास्तकारो के साथ साझा किया। रबी कृषक गोष्ठी में विधयाक मुकेश कोली ने महिला मंगलदलों की तर्ज पर युवा मंगलदलों को भी खेल सामग्री वितरण करने की घोषणा की। इस मौके पर गोष्ठी की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा ने सभी काश्तकारों को शुभकामनाएं दी। उन्हें तीलू रौतेली समूह नोडियाल गांव की जागरूक महिला समूह ने अपने समूह द्वारा उपज सुगंधित फूलों की मालाएं भेंट की। वहीँ थनुल गाँव की महिला समूह ने अपने समूह द्वारा उपज आलू उपहार स्वरुप भेंट किए। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रभारी बीडीओ हरेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रभारी कृषि सहायक रमेश मिश्रा, तकनीकी कृषि सहायक दीपक रावत, कांसखेत सचल उद्यान प्रभारी त्रिभुवन गुसांई, डीपीओ सचिन भट्ट, ग्राम प्रधान एवं उन्नत कास्तकार कैप्टन एनएस नेगी ग्राम थनुल, आत्मा योजना के अध्यक्ष पूर्व कनिष्ठ प्रमुख पीतांबर पटवाल, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख अनिल कुमार, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेंन्द्र कुमार, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दरवान सिंह रावत, समाजिक कार्यकर्ता दिनेश खरकवाल, जसबीर रावत, अशोक रावत आदि उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन प्रांतीय रक्षकदल अधिकारी उमेशचन्द्र बहुगुणा ने किया।
जगमोहन डांगी कल्जीखाल