सतपुली : कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर आज जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही कांग्रेस के द्वारा दिये गए अतुलनीय योगदान को भी याद किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस ने इस देश को एक नई दिशा देने का काम किया है वह किसी से अनभिज्ञ नही है। जब देश आजाद हुआ तब सीमित संसाधनों में देश को चलाकर उसको एक नया आयाम कांग्रेस के द्वारा ही दिया गया। इस मौके पर राहुल-प्रियंका गांधी सेना द्वारा कांग्रेस कमेटी को कुर्सियां दान की गई। कार्यक्रम में नवल किशोर, जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, नीलम रावत, महिला जिला अध्यक्ष कमला रावत, गोपाल नेगी, जेपी बिष्ट, सतीश चंद्र, प्रतीक, राजेश आदि शामिल रहे।