winter-holidays-in-government-school

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश को बहाल कर दिया है। गुरुवार को शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर कहा कि शिक्षक व छात्र शीतकालीन अवकाश ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते किये गए लॉकडाउन की वजह से बोर्ड परीक्षार्थियों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही एसओपी बनाएगी।

उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं के बोर्ड स्ट्डेंट्स के लिए कोर्स पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग जल्द ही कार्य योजना बनाने वाली है।

बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा 24 दिसम्बर को जारी आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश रद्द कर दिए गए थे। साथ ही सभी जिलों में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल खुले रखने और संबंधित शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया था।  शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया था कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में स्कूल बंद रहने से विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी न कर सके हैं, अतः विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश के दौरान सिलेबस पूरा करने तथा बेहतर तैयारी करने की सुविधा देने को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

शिक्षकों ने सरकार के इस आदेश का घोर विरोध किया था। यहाँ तक राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने इस फैसले को वापस लेने के लिए शिक्षा मंत्री से वार्ता की। साथ ही फैसला वापस न लेने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद आज शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश को बहाल करने के आदेश दे दिए।