CM Trivendra Singh Rawat discharged from AIIMS Delhi

नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वे अभी कुछ दिन तक अपने दिल्ली स्थित आवास पर ही होम आइसोलेशन में रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बीते 18 दिसंबर 2020 को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बाद में उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी। तब से वे होम आइसोलेशन में ही रहे। इसबीच 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था। बाद में उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन की वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फीजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटी का स्वास्थ्य भी ठीक है।