Two arrested with 42 kg of-hemphemp

सतपुली : थाना सतपुली के अन्तर्गत सुबह लगभग 6 बजकर तीस मिनट पर थाना मोड़ पर थानाध्यक्ष संतोष पेथवाल के नेतृत्व में चल रही चैकिंग के दौरान दो लोगो को 42 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया।

थानाध्यक्ष संतोष पेथवाल ने बताया कि आज सुबह लगभग 6 बजकर तीस मिनट पर उफरेखाल थलीसैण से आ रही मारुति वेगन आर में 42 किलो गांजा के साथ मुनेस कुमार पुत्र केवल सिंह निवासी नसीरपुर बनवारी थाना धामपुर बिजनोर व देवराज पुत्र हरपाल निवासी सरगना थाना धामपुर को पकड़ा गया, साथ ही दोनों के पास एक लाख सत्ततर हजार सात सौ साठ रुपये नगद भी बरामद किये गए।

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष सन्तोष पेथवाल, कांस्टेबल कांस्टेबल मनोज कुमार, सूरवीर सिंह, महेन्द्र कन्याल रहे।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’