Electro acupuncture therapy free health camp organized in Satpuli

सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के अन्तर्गत कोटद्वार रोड स्तिथ डंगवाल होटल में शिवा क्लीनिक एण्ड आयुष हेल्थ सेण्टर देहरादून के तत्वाधान व सामाजिक कार्यकर्ता जगदम्बा डंगवाल के सहयोग से निशुल्क इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ डी डी गोदियाल के नेतृत्व में डॉ अनुपम पाठक व डॉ अनुराग दुबे की टीम द्वारा एडवांस इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर के माध्यम से लगभग पचास मरीजो का थेरेपी द्वारा उपचार किया गया। जिसमें नसों, स्लिप डिक्स, कमर व घुटनो का दर्द, रीड की हड्डी के सम्बंधित मरीजो का आधुनिकइलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर मशीन के माध्यम से उपचार किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह ने कहा कि सतपुली में इस प्रकार के आयोजन सराहनीय है इसके लिए डॉ गोदियाल का आभार इस थेरेपी के माध्यम से हम ऐलोपैथिक दवाइयों से बच सकते है।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’