नोएडा : कोरोना काल में लोगों को अपने घर के नजदीक बीमारी की जांच, इलाज और परामर्श में थोड़ी दिक्कत आई लेकिन शासन ने उनकी इस समस्या का समाधान खोजते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हर रविवार को फिर से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने का निश्चय किया है। इसकी शुरुआत इसी रविवार यानि 10 जनवरी से होने जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने बताया कि लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रत्येक रविवार को शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता था। गत वर्ष मार्च के महीने में तेजी से फैले कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। अब कोरोना का प्रसार थम चुका है और सभी गतिविधियां लगभग सामान्य हैं। ऐसे में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दस माह बाद अब फिर आरोग्य स्वास्थ्य मेला शुरू किया जा रहा है। आरोग्य मेले में ड्यूटी करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इसके एवज में शनिवार को अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का नोडल अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा को बनाया गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हर रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर सुबह 10 से शाम 04 बजे तक आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। यहां लोगों को एक छत के नीचे सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। खासकर गरीब लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जिले में 15 शहरी और 18 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहेगा। नवदम्पति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए उनकी पसंद के परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराये जाएंगे। मेले में परामर्श, जांच व उपचार निशुल्क है।
कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। साथ ही मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वैच्छिक संगठनों की भी मदद ली जाएगी। मुंह पर मास्क या गमछा लपेटे हुए व्यक्तियों को ही मेले में प्रवेश दिया जाएगा। सभी केंद्रों पर मेले के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित करते हुए पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजर , रैपिड जांच किट और आवश्यक दवा सहित समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं।
मेले में मिलने वाली सुविधाएं
- बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
- गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
- दवा और सभी पैथोलॉजी की जांच
- निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण
- नसबंदी के लिए पंजीकरण
- आंखों की जांच
- क्षय रोग की जांच
- परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
- चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
- गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
- बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
- मलेरिया, डेंगू व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
- बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वीकल कैंसर की स्क्रीनिंग
- तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श