srishti-goswami-uttarakhand-cm

देहरादून : बालिका दिवस पर 24 जनवरी को हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए एक दिन की उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसकी मंजूरी दे दी है। 24 जनवरी को बालिका दिवस पर विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी। जिसमें सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी और उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। इस दौरान करीब एक दर्जन विभागों के अधिकारी योजनाओं को लेकर पांच-पांच मिनट की प्रेजेंटशन देंगे। इसकी स्वीकृति और निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दिए गए हैं। बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी।

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बुधवार को इस आशय का पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश को प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए आयोग ने एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

कौन हैं सृष्टि गोस्वामी

एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनने वाली सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जनपद के बहादराबाद के दौलतपुर गांव की रहने वाली है। सृष्टि बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं। सृष्टि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं। मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है। सृष्टि के पिता प्रवीन व्यापारी हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहणी है। एक दिन के लिए अपने राज्य की की मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलने से सृष्टि काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें:

IPL 2021: ऑक्शन से पहले 8 फ्रेंचाइजी टीमों ने 57 खिलाड़ियों को किया रिलीज, किस टीम ने कौन से खिलाड़ी किये रिटेन और रिलीज देखिए पूरी लिस्ट