surendra-baluni

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 10 दारोगाओं को पदोन्नति का तोहफा दिया है। सरकार ने उत्तराखंड पुलिस के दस इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक (DSP) पद पर पदोन्नति दी है। सरकार ने यह पदोन्नति उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा दी गई संस्तुति के आधार पर की हैं। सोमवार को गृह विभाग में अपर सचिव अतर सिंह ने प्रोन्नत हुए निरीक्षकों की सूची जारी की। पदोन्नत होने वाले अफसरों में ओम प्रकाश भट्ट, शिवराज सिंह, मातवर सिंह, प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी, अशोक कुमार सिंह, मोहन लाल, प्रेम लाल टम्टा, हीरा लाल बिजल्वाण तथा पूरण सिंह आदि शामिल हैं।

इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बने 10 अफसरों में से एक कल्जीखाल ब्लॉक के बलूनी गांव के सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी हैं। सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी की प्रारम्भिक शिक्षा जूनियर हाई स्कूल पुरियाडांग (वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज) में हुई है। बलूनी के डीएसपी बनने पर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान सैनार प्रेम सिंह नेगी, समाजसेवी अशोक रावत, समाजसेवी जसबीर रावत, समाजसेवी पत्रकार जगमोहन डांगी ने उन्हें बधाई दी है। सुरेन्द्र बलूनी वर्तमान में कुंभ मेला के लिए हरिद्वार में सेवायें दे रहे हैं।surendra-baluni