shikshak-bhawan

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल ने नवनिर्मित भवन का  लोकार्पण करने श्रीनगर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन विकासखंड खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल द्वारा शिक्षकों की उन्नयन गोष्ठी एवं बैठक के लिए शिक्षक भवन का प्रस्ताव दिया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल ने भी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कहा कि शिक्षक भवन हेतु शीघ्र ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विकास कार्यों की भी सराहना की। संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेखा नेगी ने कहा कि विकासखंड खिर्सू में लंबे समय से शिक्षक भवन की समस्या लंबित है, जिसके चलते हमारे शिक्षकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक धीरेंद्र घिल्डियाल, मनोज घिल्डियाल, कुलदीप पंत, अनीता गुसाईं, अनुज नौडियाल आदि ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत व अभिनंदन किया। लोकार्पण समारोह समाप्त होने पर संगठन के कोषाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने आनंद पंवार के सामाजिक, जनहित कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि हमारी सरकार हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है जो देश हित, राष्ट्र हित में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर धीरेंद्र घिल्डियाल, मनोज घिल्डियाल, कुलदीप पंत, अनीता गुसाईं, अनुज नौडियाल, रेखा नेगी, विपिन गौतम, शर्मिला पुरी, सामाजिक कार्यकर्ता देवी प्रसाद कपरवाण, सुभाष कुमार, राकेश आदि उपस्थित थे।