नोएडा : कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण के चौथे राउंड में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. दीपक ओहरी सहित कई स्वास्थ्य अधिकारियों व चिकित्सकों ने कोविड संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया। शुक्रवार को 31 केन्द्रों पर 60 बूथ बनाकर टीकाकरण किया गया।
सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी और जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस0 डा. रेणु अग्रवाल, एसीएमओ डा. शशि कुमारी, वरिष्ठ चिकित्सक चंदन सोनी ने टीका लगवाया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल के कई चिकित्सकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी टीका लगवाया। गुरुवार को होम्योपैथी विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों को टीका लगाया गया था। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. ललित मोहन जौहरी ने कोविड का टीका लगवाया था।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज त्यागी के अनुसार प्रथम चरण के लिए 24453 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार की गयी है। गुरुवार को 3192 स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगवाया। इस दिन 6095 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना था। अब चार फरवरी को 60 बूथ पर टीकाकरण होगा। पांच फरवरी को 20 बूथ पर मोपअप राउंड चलेगा। इसमें टीकाकरण से वंचित रह गये स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। शुक्रवार को विभिन्न केन्द्रों पर चले चौथे राउंड के टीकाकरण का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के अधिकारियों ने दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, सभी लोग लगाएं : डा. शशि कुमारी
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शशि कुमारी ने भी शुक्रवार को कोरोना का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। वह एकदम स्वस्थ्य और फिट हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका एकदम सुरक्षित और कारगर है। कोरोना से बचाव के लिए इसे सभी लोगों को लगवाना चाहिये।
हेल्पलाइन नंबर-
कोरोना का टीका लगने के बाद कोई प्रतिकूल असर या असुविधा होने पर स्वास्थ्य कर्मी सेक्टर 59 स्थित एचसीएल में बनाये गये इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के हेल्प लाइन नंबर 180000192221 पर डायल कर छह नंबर दबाकर सीधे वैक्सीन सेल से संपर्क कर सकते हैं। यहां मौजूद चिकित्सक उनकी मदद करेंगे।
यहां हुआ टीकाकरण
नोएडा सेक्टर 27, नोएडा सेक्टर 71, ग्रेटर नोएडा व जेवर स्थित कैलाश अस्पताल, नोएडा सेक्टर 110 व ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल, नोएडा सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल, नोएडा सेक्टर 26 स्थित अपोलो अस्पताल, नोएडा सेक्टर 11 स्थित मेट्रो अस्पताल, नोएडा सेक्टर 18 स्थित विनायक अस्पताल, नोएडा सेक्टर 51 स्थित क्लाउडनाइन, नोएडा सेक्टर 137 स्थित फैलिक्स अस्पताल, नोएडा सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल, नोएडा सेक्टर 34 स्थित सुमित्रा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल, दादरी स्थित कृष डिवाइन अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल, दादरी, बिसरख, जेवर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख, सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल, चाइल्ड पीजीआई, नोएडा सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी, दादरी स्थित एनटीपीसी अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित आर्मी रेफरल अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में टीकाकरण हुआ।