jago-uttarakhand-Jan-Prerna-Samman

पौड़ी गढ़वाल : “जागो उत्तराखण्ड” साप्ताहिक समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल द्वारा रविवार को सर्किट हॉउस पौड़ी स्थित कार्यालय में द्वितीय “जागो उत्तराखण्ड जन प्रेरणा सम्मान” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोरोना आपदा प्रभावित वर्ष 2020 में अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के प्रेरणाश्रोत व्यक्तित्यों को जनप्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांईं तथा अति विशिष्ट अतिथि, प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष और द्वारीखाल ब्लॉक के प्रमुख महेंद्र राणा रहे।  इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों के रूप में कोरोना संकट काल में अपने जीवन की समस्त जमा पूंजी करीब 10 लाख रुपये पीएम केयर फण्ड में दान देने वाली गौचर निवासी देवकी भंडारी, चकबंदी आंदोलन के प्रणेता गणेश सिंह गरीब और प्रसिद्ध धरोहर कृषक जिनके नाम पर पर ऑस्कर हेतु एक डॉक्यूमेंट्री मोतीबाग बनी है, विद्या दत्त शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन “जागो उत्तराखण्ड” सम्पादक अम्बेश पन्त और कवियत्री डॉ. ऋतु सिंह ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में “जागो उत्तराखण्ड” कोर टीम के सदस्य भास्कर द्विवेदी, स्वप्निल धस्माना, विमल नेगी, उत्तम नेगी, हर्षित बिष्ट, भगवान सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीओ आशीष भटगांईं ने सभी पुरुस्कृत लोगों को शुभकामनाएं दीं। वहीँ कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को अपनी ओर से यथा सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर वयोवृद्ध कृषक विद्यादत्त शर्मा और चकबन्दी आन्दोलन के प्रणेता गणेश सिंह गरीब ने कृषि सुधारों और चकबन्दी को उत्तराखण्ड में लागू करने के सम्बन्ध में अपने अनुभव को जनता के बीच बांटा। कार्यक्रम के अंत में “जागो उत्तराखण्ड” संरक्षक आशुतोष नेगी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। “जागो उत्तराखण्ड” जनप्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन कोरोना आपदा प्रभावित वर्ष 2020 में अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के प्रेरणाश्रोत व्यक्तित्यों को सम्मानित करने के लिये किया गया था। जिससे वे भविष्य में समाज के लिये और अधिक ऊर्जा से कार्य करने को उत्साहित हों तथा समाज के अन्य लोग भी उनसे समाज के लिये अच्छा करने की प्रेरणा लें। जनप्रेरणा सम्मान से सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची निम्नलिखित है।Jan-Prerna-Samman

  1. देवकी भण्डारी, गौचर, कोरोना काल में उत्कृष्ट जनसेवा, जीवनभर की कमाई 10 लाख रुपये पीएम केयर फण्ड में दान की।
  2. डॉ. विद्यादत्त शर्मा, कल्जीखाल ब्लॉक, कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रेरणादायक कार्य।
  3. गणेश सिंह “ग़रीब”, चकबन्दी आन्दोलन के प्रणेता, नई पीढ़ी के लिये प्रेरक व्यक्तित्व।
  4. सम्पूर्णानंद जुयाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वाली, गरीब और घुमंतू बच्चों के भविष्य संवारने में उल्लेखनीय योगदान हेतु।
  5. डॉ. ऋतु सिंह, कवियत्री, उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति का प्रचार-प्रसार करने में विशेष योगदान।
  6. सकलानंद नौटियाल, प्रधानाध्यापक, पौड़ी पब्लिक स्कूल, कोरोना काल में अपना वेतन दान करने समेत, स्वयं के संसाधनों से विद्यालय को संवारने हेतु।
  7. सर्वेश कुकरेती, व्यवसायी पौड़ी, कोरोना संक्रमणकाल में निःस्वार्थ जनसेवा।
  8. डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी पौड़ी को जिले में बागवानी के लिये किसानों को लगातार प्रेरित करने व उनसे लगातार संपर्क एवम क्षेत्र में स्थलीय भ्रमण के लिये।
  9. जितेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास पौड़ी “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” मिशन एवं बाल पोषण को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय कार्य हेतु।
  10. राजभारती कृषाली, सहायक विकास अधिकारी उत्तराखण्ड खादी एवम ग्रामोद्योग बोर्ड पौड़ी, ग्रामीण स्वरोजगार हेतु प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना को विस्तृत रूप से जन जन तक पहुँचाया।
  11. श्वेता कुकरेती, प्रोफेसर डिग्री कॉलेज कोटद्वार, कोरोना संक्रमण काल में निःस्वार्थ जनसेवा।
  12. संगीता फरासी, शिक्षा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड़, गरीब और घुमंतू बच्चों के भविष्य संवारने में उल्लेखनीय योगदान हेतु।
  13. महेंद्र राणा, शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज किनसोर।
  14. डॉ. शिवकुमार भारद्वाज, जिला प्रशिक्षण संस्थान,चड़ीगॉंव।
  15. पंकज सुंदरियाल,राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुठानी, अध्यापन और उत्कृष्ठ काष्ठकला।
  16. रमेश कुकरेती, राजकीय हाईस्कूल बुचखाल।
  17. बलविंदर कौर, राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर विकासनगर देहरादून।
  18. संध्या डबराल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल।
  19. प्रमोद खंडूरी, कंडारा, पौड़ी पत्रकारिता एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य।
  20. शिवानी गुसाईं, साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य।
  21. राजीव शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डडी।
  22. अनीता रावत, राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल।
  23. मुकेश बिष्ट, ग्रामीण स्वरोजगार को बढ़ावा।
  24. विजेन्द्र सिंह रावत “राका भाई” कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य।
  25. सुनीलदत्त कोठारी, द्वारीखाल, कंडाली की चाय और उसके आयुर्वेदिक प्रयोग का प्रचार प्रसार।
  26. ओम बहुगुणा, खिर्सू, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा।
  27. वेदपाल सिंह, मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार हेतु।
  28. संतोष रावत, मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार।
  29. विकास भट्ट, कृषि एवं वानिकी को बढ़ावा देने हेतु।
  30. जगमोहन डांगी, ग्रामीण पत्रकारिता एवं समाजसेवा के लिए।

जगमोहन डांगी