10 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर का पहले राउंड में होगा टीकाकरण
नोएडा : जनपद में पांच फरवरी से दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू होगा। पहले पांच फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मॉप-अप राउंड होना था, लेकिन अब मॉप-अप राउंड 15 फरवरी को होगा और उसी दिन पहले चरण के पहले राउंड (16 जनवरी) में प्रतिरक्षित किए गए स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड के टीके की दूसरी डोज दी जाएगी। शासन ने जनपद गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे प्रदेश में फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण करने के लिए कलेंडर जारी किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाने वाली दूसरी डोज के लिए भी कार्यक्रम तय कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी किए गए कलेंडर में कहा गया है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण चार राउंड में होगा। पहला राउंड पांच फरवरी को होगा, इस दिन चिन्हित फ्रंट लाइन वर्कर्स में से 10 फीसदी का टीकाकरण किया जाएगा। इन सभी लाभार्थियों को चार फरवरी को टीकाकरण के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।
गौरतलब है कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो अंतिम दौर में है। स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का आखिरी राउंड चार फरवरी को और फिर छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 15 फरवरी को मॉप अप राउंड होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के संबंध में शासन से गाइड लाइन प्राप्त हो गई है, उसी के मुताबिक तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण पांच फरवरी से शुरू होगा। पहले चरण में 10 फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसके बाद 11, 12 और 18 फरवरी को आयोजित हर राउंड में 30-30 प्रतिशत चिन्हित फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा। निर्धारित तिथि पर टीकाकरण कराने में असमर्थ फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण करने के लिए 22 फरवरी को मॉप -अप राउंड का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का मॉप -अप राउंड 15 फरवरी को किया जाएगा। इसके साथ ही 15 फरवरी को प्रथम चरण के पहले राउंड में प्रतिरक्षित किए गए स्वास्थ्यकर्मिँयों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। 22 जनवरी को प्रतिरक्षित किए गए स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज 19 फरवरी को, 28 जनवरी को प्रतिरक्षित किए गए स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज 25 फरवरी को, 29 जनवरी को प्रतिरक्षित किए गए स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज 26 फरवरी को, चार फरवरी को प्रतिरक्षित किए जाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज चार मार्च को और पांच फरवरी को प्रतिरक्षित किए जाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज पांच मार्च को दी जाएगी। जो स्वास्थ्यकर्मी 15 फरवरी को मॉप अप राउंड में प्रतिरक्षित किए जाएंगे, उन्हें दूसरी डोज 15 मार्च को दी जाएगी।
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में कुल 24,453 स्वास्थ्यकर्मचारियों को टीका लगना था, अब तक 9,146 स्वास्थ्यकर्मचारियों का टीकाकरण हुआ है। यानि 57 फीसद लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है। 43 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगना है। चार फरवरी को जनपद में 60 बूथों पर करीब 6250 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा।



