Colonel Nautiyal held a meeting of workers in Satpuli

सतपुली : पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सतपुली में सैनिक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष कर्नल सीएम नौटियाल ने सतपुली नगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक की। बैठक के दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। जिसमें कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत करने को लेकर विचार किया गया।

बैठक में राज्यमंत्री कर्नल सीएम नौटियाल ने कहा कि आने वाले विधानसभा में सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर बूथ को मजबूत करना है निश्चित रूप से आने वाली विधानसभा में बीजेपी बहुमत से सरकार बना रही है।

बैठक में मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत, नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा, भागवन्ती देवी, ममता मालासी, यशराज सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।