chamoli-disaster-50-bodies-

Uttarakhand Chamoli disaster:  उत्तराखंड के चमोली जनपद में बीते रविवार को आई आपदा में लापता हुए करीब 206 लोगों में से अब तक 50 के शव बरामद हो चुके हैं। सूचना विभाग द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तपोवन सुरंग से 5 और रैणी गांव से 7 शव मिले हैं। जिसके बाद आपदा में अब तक इस कुल 50 शव बरामद हो चुके हैं। वहीं अभी भी 154 लोग लापता हैं जबकि 2 लोग पहले जिंदा मिल चुके हैं।

सुरंग में फंसे 30 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा निकलाने में लगी हुई हैं। अभी तक सुरंग से कुल पांच शव मिले हैं। 30 लोगों की खोज अभी भी जारी है। ITBP, NDRF, SDRF द्वारा राहत बचाव कार्य चल रहा है। NDRF के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया, “मौसम खराब होने के बाद भी हमारा बचाव कार्य जारी है। तपोवन सुरंग से 5 शव निकाले गए हैं। सुरंग के अंदर हमें एक और शव का पता चला है।”chamoli-dm-swati-bhadauria

चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में ऋषिगंगा की बाढ़ में तबाह हुई एनटीपीसी की 520 मेगावाट की तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना की टनल में ड्रिलिंग कर दो शवों को बरामद कर दिया गया है। इनकी शिनाख्त आलम सिंह पुत्र सुन्दर सिह, निवासी टिहरी गढवाल, अनिल पुत्र भगत निवासी कालसी देहरादून के रूप में हुई है।

रविवार को मिले शवों की शिनाख्त इस प्रकार है। आलम सिंह पुत्र सुन्दर सिह, निवासी टिहरी गढवाल, अनिल पुत्र भगत निवासी कालसी देहरादून, जीतेंद्र कुमार पुत्र देशराज निवासी जम्मू-कश्मीर, शेष नाथ पुत्र जय राम निवासी फरीदाबाद, जितेंद्र धनाई पुत्र मतवार सिंह निवासी टिहरी, सूरज ठाकुर पुत्र श्रीनिवास रामपुर कुशीनगर, जुगल किशोर पुत्र राम कुमार निवासी पंजाब, राकेश कपूर  पुत्र रोहन राम निवासी हिमाचल प्रदेश, हरपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी चमोली, वेद प्रकाश पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गोरखपुर, धनुर्धारी पुत्र राम ललित सिंह निवासी गोरखपुर के रहने वाले थे।