पौड़ी : पुलवामा में हुए आतंकी हमले की दूसरी बरसी के अवसर पर आज भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस पौड़ी के पदाधिकारियों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद वीर सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी व एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलवामा हमले में जान गवाने वाले सैनिकों को शहीद का दर्जा दिया जाए व जल्द से जल्द पुलवामा हमले की जांच कर दोषियों को सजा दी जाए।
युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही रिपब्लिक भारत के पत्रकार अर्नब गोश्वामी की व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि उन्हें इस हमले की पहले से ही जानकारी थी ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है इनपर देश द्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।
श्रद्धांजलि देने वालों में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पौड़ी आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, जिला महासचिव युवा कांग्रेस संजना गुजराल, विधानसभा सचिव युवा कांग्रेस पारस व पवन, निशा गोड़ियाल, सोनू आदि शामिल रहे।
मनीष खुगशाल स्वतंत्र



