covid-19-update
  • कोरोना टीकाकरण के बावजूद नहीं छोड़ें सावधानी
  •  अभी नहीं हुआ है आम आदमी का टीकाकरण इसलिए बचाव और भी जरूरी

नोएडा : बेशक कोविड से बचाव का टीका आ गया है, जनपद में कोविड काबू में भी है, लेकिन सावधानी बरतना अब भी जरूरी है, क्योंकि अभी आम लोगों को कोविड का टीका नहीं लगा है। बड़ी संख्या में लोगों ने यह मानकर कि कोविड खत्म हो गया है, लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है। यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग और लोगों के सामूहिक प्रयास से कोविड पर काफीहद तक काबू पा लिया गया है, परंतु अब भी जनपद में कुछ पॉजिटिव हैं। पता नहीं हमारे बीच में कौन पॉजिटिव हो, इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करते रहें यानि मास्क और दो गज की दूरी, हाथों की साबुनपानी से सफाई कतई न छोड़ें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने कहा कि जनपद में कोविड काबू में है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम सावधानी बरतना छोड़ दें। घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क का प्रयोग करें और घर लौटने पर सबसे पहले साबुन-पानी से हाथों को अच्छी तरह 40 सेकंड तक धोने के बाद ही कोई काम करें। बाहर के कपड़ों को भी अलग रखने का प्रयास करें। मौसम बदलना शुरू हो गया है। दिन में गर्मी और रात में ठंड होने के कारण किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। वर्ष 2020 में इसी मौसम में देश में कोविड के मामले आना शुरू हुए थे, इस बात का भी ध्यान रखें और सतर्क रहें।

डा. ओहरी ने कहा कि अभी कोविड का टीका आम लोगों को तो लगा ही नहीं है। टीका अभी केवल स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही लगा है। इनमें भी अभी बड़ी संख्या में ऐसे वर्कर्स हैं, जिन्हें केवल एक ही डोज लगी है। सीएमओ ने कहा अब जब सभी गतिविधियां सुचारू और सामान्य हो गयी हैं, लोग सामूहिक रूप से भी मिलने जुलने भी लगे हैं, इसलिए मास्क का प्रयोग और भी जरूरी हो जाता है।

उन्होंने बताया जनपद में करीब एक पखवाड़े से कोविड के नए मामलों की संख्या सिंगल डिजिट में है। मंगलवार(16 फरवरी) को जहां छह पॉजिटिव मामले प्रकाश में आए थे। जनपद में कोविड के कुल एक्टिव केस भी काफी कम हो गए हैं। वर्तमान में केवल 43 एक्टिव केस जनपद में हैं। कोविड के गिरते मामलों को हम अच्छा संकेत मान सकते हैं लेकिन कोविड खत्म हो गया है, यह मानने की गलती नहीं करनी चाहिए। कोविड के मामलों पर काबू पाने में बचाव के उपायों की ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बचाव के उपाय आगे भी जारी रखें। टीकाकरण होने के बाद भी शरीर में हर्ड इम्युनिटी विकसित होने में करीब 42 दिन का समय लगता है, इसलिए टीकाकरण के बाद भी सावधानी उतनी ही जरूरी है।