श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय इंटर कॉलेज डांगचौरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर मधुर नर्सिंग होम श्रीनगर की डाक्टर नूतन गैरोला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पाली जयदीप गुसाईं व खोला क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता उपदेश रावत बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
डाक्टर नूतन गौरेला ने अपने संबोधन में कहा कि युवा अपनी शिक्षा का उपयोग सामाजिक कठिनाइयों के व्यावहारिक हल ढूंढ़ने में करें एवं अपने अंदर नेतृत्व के गुणों का विकास करें। उपदेश रावत ने कहा कि एनएसएस के शिविरों से युवाओं में सेवाभाव का विकास एवं समाज को बुराइयों से सचेत करने की क्षमता का विकास होता है। क्षेत्र पंचायत सदस्य जयदीप गुसाईं ने कहा कि युवा समाज सेवा एवं स्वदेश प्रेम के गुणों को अपने अंदर विकसित करें।
इससे पूर्व विद्यालय के शिक्षक पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वयंसेवियों को मद्यपान निषेध एवं धूम्रपान निषेध के लिए जनचेतना फैलाने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती साइनी कृष्ण उनियाल ने स्वदेश प्रेम पर अपना सुंदर स्वरचित गीत प्रस्तुत किया एवं शिक्षिका श्रीमती सुमित्रा रावत ने साक्षरता गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में बैज एवं फूलमालाओं से अतिथियों का सत्कार किया गया एवं एनएसएस के स्वयंसेवियों ने लक्ष्यगीत, आह्वान गीत एवं लोक नृत्यों गीतों की सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। एनएसएस इकाई को विशेष सहयोग देने वाले शिक्षकों जगदीश रावत एवं विनोद ममगाईं को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सी पी बंगवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर सीपी देवली, दिनेश पुंडीर, नरेंद्र रावत, सुनील कंडारी, रामेंद्र पुंडीर, दिनेश फोंडनी, सुभाष लखेडा एवं रमेश चन्द्र गिरी प्रमुखता से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी ने किया।