Patanjali Mega Food Park

ग्रेटर नोएडा : पतंजलि ग्रुप अगले माह से यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में आयुर्वेदिक एवं मेगा फूड पार्क का निर्माण कार्य शुरू देगा। एक साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। पतंजलि ग्रुप ने यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की बकाया किस्त का 67 करोड़ रुपये जमा कर दिये हैं। पतंजलि ग्रुप का प्रदेश में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। जिसका निवेश 1400 करोड़ रुपये है। साथ ही प्रत्यक्ष रूप से 70 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2016 में पतंजलि ग्रुप को पतंजलि आयुर्वेद व पतंजलि मेगा फूड पार्क के लिए क्रमश: 130 व 300 एकड़ यानी कुल 430 एकड़ जमीन आवंटित की थी। यह जमीन सेक्टर 24 व सेक्टर 24 ए में है। पतंजलि ग्रुप के प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिली हुई है। साथ ही प्रदेश सरकार ने स्टाम्प डयूटी में भी पूरी छूट दी है। आवंटन के बाद ग्रुप ने थोड़ा सा निर्माण कार्य भी कराया था लेकिन पिछले दो साल से काम पूरी तरह से बंद है। ग्रुप ने प्राधिकरण को समय से किस्तें भी नहीं दी थी। हालांकि पतंजलि ग्रुप ने प्राधिकरण को सोमवार को 67 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। साथ ही आासन दिया है कि अप्रैल माह से निर्माण कार्य बहुत ही तेजगति से किया जाएगा। यही नहीं एक साल के अंदर उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।

प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पतंजलि ग्रुप के दोनों प्रोजेक्ट की डीपीआर में फामर्स, उत्पादन, सप्लाई चेन, कोल्ड चेन, वेल्यू चेन, प्रोसेसिंग यूनिट समेत किसानों की आय बढ़ाने के लिए कहा गया है। साथ ही गेहूं, चावल, राई, फल व शहद के उत्पादन भी किये जाएंगे। डा. सिंह का कहना है कि पतंजलि ग्रुप क्षेत्र के किसानों से सीधे फसल खरीदेगा, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा।