सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के अन्तर्गत सरस्वती शिशु मंदिर में महिलाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत सतपुली के महिला मंगल दलों द्वारा भजन, थड़िया चोफला, लोकगीत की प्रस्तुति दी गयी. वही कार्यक्रम में अनीता रावत, मालती जुयाल व सविता रावत द्वरा रामी बोराणी लोकगाथा पर नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शको ने खूब सराहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवन्ती देवी व संचालन ममता मालासी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य आरती पंवार, स्वाति देवी सहित महिला समूह की रेनू घिल्डियाल, मीना डोबरियाल, सविता रावत, मालती रावत, कुसुम बिष्ट, राजेश्वरी देवी, कृष्णा बिष्ट, मीनू डंगवाल, आरती घिल्डियाल, आशा नेगी, प्रभा देवी, सरोजनी नैथानी, सुमन लता, मीना लिंगवाल, नीलू गुप्ता, इन्दु जुयाल, कुसुम खंतवाल, साधना बोठियाल, अनीता रावत, मालती जुयाल आदि उपस्थित रहे।
मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’