ग्रेटर नोएडा: गुरूवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिठहेरा गांव के एक मकान से बिना बीजा व पासपोर्ट के अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिको को दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बांग्लादेशी युवकों पर 12वीं की नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोप है।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पिछले 8 साल से बिना वीजा के अवैध रूप से चिठहेरा गांव में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। वीजा खत्म होने पर चोरी छुपे चिठहेरा गांव में कराए पर माकन लेकर चोरी छुपे रह रहे थे। दादरी पुलिस ने दोनों बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
दादरी पुलिस ने बताया कि दोनों दादरी थाने में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। विवेचना के दौरान जिन लोगों के पास से नाबालिग छात्रा बरामद हुयी वे दोनों बांग्लादेशी नागरिक बताये जा रहे हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना दादरी में 722/18 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के नाम बाबू और राजू बताये जा रहे हैं। पुलिस ने आगे बताया कि ये दोनों आरोपी यहाँ किसी कार वाशिंग कंपनी में कार वाशर का काम कर रहे थे।
बता दें कि पिछले जुलाई के महीने ही ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके से 2 बांग्लादेशी आतंकवादियों को उत्तर प्रदेश एटीएस तथा पश्चिम बंगाल पुलिस ने संयुक्त आपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया था। जिनका कनेक्शन बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन से बताया गया था।