ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण इन दिनों ग्रेटर नोएडा के शहरी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है। प्राधिकरण द्वारा सड़कों की मरम्मत, चार दीवारी, स्ट्रीट लाइट आदि आवश्यक निर्माण एवं विकास कार्यों पर 35.82 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण ने 21 निविदायें जारी कर दी हैं। एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि इससे जुड़ी औपचारिकताएं पूर्ण कर आगामी दो माह में काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि परियोजना विभाग द्वारा आवश्यक निर्माण, विकास कार्यों एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित 35.82 करोड़ रूपये की 21 निविदायें जारी की गई हैं। उक्त धनराशि से सेक्टर-4 में 45 मीटर चौड़ी रोड के साथ अवशेष आरसीसी ड्रैन का निर्माण एवं क्षतिग्रस्त ड्रैन का नवनिर्माण, ग्राम बादलपुर में कैनाल के समान्तर 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों का आंतरिक विकास कार्य, रोड का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, साइकिल ट्रैक का निर्माण आदि कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही ग्राम भोला रावल में ब्रिक ड्रेन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। एसीईओ ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पीपलका, बागपुर, रोशनपुर, कनारसी, कनारसा, घरबरा, तालड़ा, झालड़ा व दलेलगढ़ में एलईडी स्ट्रीट लाइट का एक वर्ष का अनुरक्षण कार्य व लडपुरा, रामपुर, घंघोला, गिरधरपुर, पंचायतन एवं आजमपुर गढ़ी गांव में स्ट्रीट लाइट का कार्य होना है। इसके अलावा सेक्टर ईटा-1, बीटा-1, 2, पी-3, पी-4, म्यू-1, 2 आदि सेक्टरों में आंतरिक सड़कों, ग्रीन बेल्ट, चारदीवारी, वॉयर फेसिंग आदि विकास कार्य कराए जाएंगे।