हाल ही में संपन्न हुए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सतपुली के कर्मठ शिक्षक प्रताप सिंह के सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार तथा क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है. विभिन्न क्षेत्रों एवं विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में शिक्षक प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्रीय जनता का नाम रोशन किया है. प्रधानाचार्य रामअवध भास्कर का कहना है कि बतौर शिक्षक प्रताप सिंह सतत रूप से विद्यालय की शैक्षिक तथा भौतिक वातावरण को उन्नत करने में संलग्न रहते हैं. विद्यालय एवं छात्रों के विकास से संबंधित कोई भी कार्य ऐसा नहीं है जो शिक्षक प्रताप सिंह से अछूता रहता हो. विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षक पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. सामाजिक कार्य एवं जन जागरूकता संबंधी कार्यों में भी शिक्षक अपनी भागीदारी करते रहते हैं. कोरोना काल में भी शिक्षक ने विद्यालय का समाज के लिए अनेक सराहनीय कार्य किए हैं.
इस अवसर पर नयार घाटी के गणमान्य व्यक्ति मियां राठौड़, मनीषा, जगदंबा डंगवाल, उमेद सिंह रावत, पूर्व प्रधान सुंदर सिंह चौहान, प्रेम सिंह रावत आदि ने शिक्षक प्रताप सिंह भूरी भूरी प्रशंसा की.