रुड़की : दिवंगत शिक्षिका नूतन भारद्वाज की स्मृति में शुक्रवार को रुड़की के लार्ड कृष्णा पब्लिक हाईस्कूल के सभागार में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनन्द भारद्वाज के संयोजन में आयोजित काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ. योगेंद्रनाथ शर्मा अरुण ने की। जबकि संचालन नीरज नैथानी व राजकुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र कुमार सैनी तथा स्व. नूतन भारद्वाज के पति व हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनन्द भारद्वाज ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सुशोभित किया। कार्यक्रम का प्रथम सत्र स्व. नूतन भारद्वाज को श्रृद्धांजलि अर्पित करने हेतु केंद्रित था। साहित्यिक अनुष्ठान का द्वितीय सत्र काव्यांजलि के रूप में सम्पन्न हुआ। पंकज गर्ग, ओम प्रकाश नूर, श्रीमती अलका घनशाला, एस के पुण्डीर सरित, एस के सैनी, गोपाल नारसन, राज कुमार उपाध्याय, श्रीमती अनुपमा गुप्ता, घनश्याम बादल, डॉ.अनिल शर्मा, एस के सैनी, डॉ.आनंद भारद्वाज, योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण, राजकुमार उपाध्याय, नीरज नैथानी, डॉ. वंदना, अभिषेक भारद्वाज आदि कवियों ने विभिन्न रसों से ओतप्रोत कविताओं का मनभावन पाठ कर गोष्ठी की सार्थकता को अभिप्रमाणित कर दिया। काव्य निशा ने अपने अलौकिक व अनूठे स्वरूप में रस छंदों के सरोवर में पवित्र स्नान कर साहित्यिक तर्पण के संस्कार को संपादित किया।
कार्यक्रम के अंत मे अभिषेक भारद्वाज व डॉ. वंदना भारद्वाज ने आमंत्रित कवियों को शाल, स्मृति चिन्ह और डॉ. आनंद भारद्वाज लिखित ध्यान योग सम्बंधी अंग्रेजी में लिखी पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात जलपान व मिष्ठान के साथ इस साहित्यिक गुरुत्व से ओतप्रोत समारोह के सम्पन्न होने की सहज स्वाभाविक घोषणा की गयी।



