देवप्रयाग : टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत देवप्रयाग ब्लॉक के राजकीय इण्टर काॅलेज हिंसरियाखाल से कक्षा-8 के चार छात्र-छात्राओं- कुमारी ऋषिका, कुमारी तनीषा, कुमारी ज्योति तथा अतुल चन्द्र ने भारत सरकार की छात्रवृत्ति परीक्षा “राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति (NMMSS) परीक्षा” उत्तीर्ण की है। भारत सरकार इन छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष, प्रत्येक को 12000/- (बारह हजार) रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इससे पूर्व भी कई विद्यार्थी इस परीक्षा में विद्यालय से उत्तीर्ण हो चुके हैं। अब तक जीआईसी हिंसरियाखाल से इन चार छात्र-छात्राओं सहित वर्तमान में अध्ययनरत 15 विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त कई अन्य विद्यार्थी जो कि विद्यालय से पढ़ाई करके निकल चुके हैं उन्होने भी इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बी.एन. डोभाल ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की है। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बहुत प्रसन्न हैं। क्षेत्रवासियों ने इन बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Home उत्तराखण्ड “राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति (NMMSS) परीक्षा” में उत्तीर्ण हुए राजकीय इण्टर...



