सतपुली : रविवार को नयारघाटी चमोलीसैंण स्थित दयालपुर में कुन्ती दयाल फाउंडेशन द्वारा “ऐगे बसंत होली महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ऐगे बसंत होली महोत्सव कार्यक्रम में कुंती दयाल फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल में कोरोना वारियर्स के रूप में हंस अस्पताल में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा नयारघाटी सतपुली के सयुंक्त चिकित्सालय के चिकित्सकों, क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधान, नोडल अधिकारी, शिक्षकों तथा फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले पत्रकारों को भी कोरोना वारियर्स के रूप में कुंती दयाल फाउंडेशन के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह नेगी एवं कार्यक्रम सयोंजक आप पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने स्मृति चिंह एवं प्रसतिपत्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उद्योगपति सांसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र चौहान, समाजसेवी जगदम्बा डंगवाल, पर्यावरण प्रेमी रमेश बौड़ाई, भाष्कर द्विवेदी, सजंय नौडियाल, हंस करुणा अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मिन्हास, सीएमओ डॉक्टर आरएस रावत, महान कवि हरीश जुयाल, गिरीश सुंदरियाल, राकेश खंतवाल, पुष्पेंद्र राणा के अलावा पत्रकारों में हमारे संवाददाता जगमोहन डांगी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृति कर्मी गणेश खुगशाल गाणी ने किया।