सतपुली : राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सतपुली के कर्मठ शिक्षक प्रताप सिंह के सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार तथा क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहरl उत्तराखंड राज्य सरकार शिक्षक सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों एवं विधाओं में आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षक प्रताप सिंह को सम्मानित किए जाने हुआ पर विद्यालय तथा क्षेत्रीय जनता में खुशी हैl
प्रधानाचार्य राम अवध भास्कर का कहना है कि बतौर शिक्षक प्रताप सिंह सतत रूप से विद्यालय के शिक्षक तथा भौतिक वातावरण को उन्नत करने में संलग्न रहते हैं साथ ही विद्यालय एवं छात्रों के विकास से संबंधित कोई भी कार्य ऐसा नहीं जो इन से अछूता हो विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षक पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करते रहते हैं उनके द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों एवं जन जागरूकता संबंधी कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाते हैंl
वहीं शिक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि देहरादून के आई आरडीटी प्रेक्षागृह में आयोजित इस सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे शिक्षा महानिदेशक के द्वारा सम्मानित किया गया और मुझे खुशी है कि सरकार ने मुझे मेरे काम को सराहते हुए सम्मानित कियाl
ख़ुशी व्यक्त करने वालों में ठा सुन्दर सिंह चौहान, उम्ममेद सिंह रावत (पू. प्रधान) मनीष खुगशाल स्वतंत्र, डब्बल सिंह मियां, जगदम्बा डंगवाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे|