choose-life-not-addiction

स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि राजकीय इण्टर कॉलेज, हरिपुरकलॉ, देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने नईबस्ती, मोतीचूर में मॉ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

बतौर मुख्य अतिथि दिव्या बेलवाल ने नशामुक्ति पर बल देते हुये कहा कि नशा न सिर्फ जो व्यक्ति करता है उसके लिए घातक है बल्कि पूरे परिवार के लिए काफी नुकसान दायक है। नशा करने से जिंदगी बर्बाद हो जाती है और पूरा परिवार बिखर जाता है। नशा में रुपयों और शरीर की बर्बादी के सिवाय कुछ भी नहीं है। इसलिए लोगों को जिंदगी चुननी चाहिए न कि नशा।

कैम्प रिपोर्ट वाचन में कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में  स्वयम सेवकों  नशामुक्ति, पॉलीथीन उन्मूलन, साक्षरता मिशन, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण एवं कोविड-19 आदि विषयों पर चर्चा परिचर्चा, नुककड नाटक,कठपुतलियों व जन जागरूकता रैलियों के माध्यम से सामाजिक संचेतना का संचार किया गया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर रैली, पेन्टिग व निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

योग कार्यक्रम में योगाचार्य सुन्दर पाल वर्मा, पंतजलि योगपीठ, हरिद्वार ने समस्त स्वयंसेवियों को योग का उद्देश्य तथा महत्व बताया व बिमारियों को योगाभ्यास द्वारा कैसे समाप्त किया जाता है पर क्रियात्मक प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, डॉ0 अजय शेखर बहुगुणा ने सविस्तार चर्चा व परिचर्चा कर स्वयंसेवियों को जल संरक्षण का महत्व बताया।

जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल

समापन समारोह में शिविर में किये गये कार्यो व प्रतियोगिताओं में उत्तम प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवियों को मुख्य अतिथि दिव्या बेलवाल ने पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि दिव्या बेलवाल को प्रधानाचार्य डॉ. अजय शेखर बहुगुणा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को कैंप की शानदार समाप्ति के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.अजय शेखर बहुगुणा ने कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार,सहयोगी भूपेन्द्र पाल सिंह बरगली,राम सिंह शाह और नवीन कुमार मौर्य को ‘ बैस्ट वालंटियर मेडल’ से सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजपाल सिंह धमान्दा,  विनोद सिंह सजवाण, बृजेश पोखरियाल,  विकास गौड़, ग्राम वासी एवं समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार मौर्य द्वारा किया गया। संकल्प गीत के साथ नशा मुक्ति के संकल्प सहित विशेष शिविर समपनन हुआ।