राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रम व “नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड” की शपथ के साथ बीते मंगलवार को समापन हो गया। प्रधानाचार्य मेहताब सिंह, मुख्य अतिथि महावीर उपाध्याय (प्रबन्धक नालन्दा शिक्षण संस्थान) व विशिष्ट अतिथि विनोद चौहान सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर प्रधनाचार्य महताब सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्बोधन व विशेष शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला व स्वयंसेवियों को  शिविर में सीखी बातों को अपने जीवन में अपनाने व समाज को जागरूक करने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि ने समाज में बढ़ती नशे जैसी बुराई के प्रति स्वयंसेवियों को सचेत रहने व समाज को जागरूक करने की जरूरत बताया तथा शिविर में सीखी बातों को अपने जीवन में अपनाने को कहा। कार्यक्रम अधिकारी राकेश रतूड़ी द्वारा विशेष शिविर की आख्या को प्रस्तुत किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि तथा शिविर में सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर खुशी कंडवाल व सुकन्या द्वारा नृत्य तथा आदर्श व साथियों द्वारा नाट्य की प्रस्तुति दी गई। स्वयंसेवी परविंदर राठौर द्वारा शिविर के सार को प्रस्तुत किया गया। जिसमे नरेन्द्र पुंडीर, परविंदर राठौर, आँचल रतूड़ी व खुशी कंडवाल सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुने गये। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्वयंसेवियों को पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ताजबर सिंह पडियार ने किया। इस अवसर पर प्रवीन्द्र कुमार, आरएस पुंडीर, दिनेश पैन्यूली, पीएल भट्ट, मनोज राणा, सत्यकाम पोखरियाल, गिरीश नवानी, एसएस श्रीवास्तव, डीएस रावत, एनएन पांडेय, श्रीमती रीता रानी, श्रीमती मनीषा जोशी, श्रीमती रश्मि वर्मा, मोर सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे।