पौड़ी : पौड़ी जनपद के एक गाँव में बीते 20 मार्च को दलित युवती के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा गैंगरेप की घटना और उसके बाद पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट की घटना को लेकर आज पौड़ी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष बीरबल सिंह मंडागी, आखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह राजा कोली, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा श्रीमती कमला रावत, शिल्पकार संगठन के हीरा लाल टम्टा, कांग्रेस अनु जाती विभाग के पौड़ी जिला अध्यक्ष हरीश चंद्र आर्य तथा विनोद कुमार, वीरेंद्र लाल, धनीराम, ओम प्रकाश, दयाल चंद, श्रीमती पवित्रा देवी तथा अनिता देवी आदि ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलकात की। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने युवती से दुष्कर्म के मामले में राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन सौंपते हुए प्रतिनिधि मण्डल ने इस घटना को अंजाम देने वाले अभियक्तो की शीघ्र गिरप्तारी की मांग की। तथा दुष्कर्म में शामिल अभियुक्तो पर गेंग रेप, पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। साथ ही पीड़ित युवती के साथ मारपीट करने वालो पर भी उचित धाराओं में कांनूनी करवाई करने की मांग की। तथा पीड़ित परिवार को दस लाख का मुवावजा तथा उचित सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये। सभी ने कहा कि पीड़िता को जल्द न्याय मिलना चाहिए।
दुष्कर्म पीड़िता के अनुसार 20 मार्च को वह गांव से बाजार जा रही थी। इस दौरान गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही घटना की जानकारी किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
इस पर पीड़िता के परिजनों ने राजस्व पुलिस में 21 मार्च को दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि बुधवार को आरोपियों के परिजनों ने मुझे अपने घर बुलाया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए मेरे साथ मारपीट की। मारपीट में मेरे हाथ और पैरों पर चोटें आई हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने चार दिन बाद भी राजस्व पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।